Yaara Mereya

This is a short parody that I wrote for my friends in BlueJeans, on my last day there. Try singing it to the tune of the original song

For those of you, who are not from the IT industry – commit – few lines of code; repo – respository of code; SSO – Single Sign On; ASPOD-SSO – my last project; JIRA – ticketing system for bugs/features; EComm – ECommerce Project; Delegation – Delegate Scheduling feature.

Achcha chalta hoon

Duaaon mein yaad rakhna

Mere commits ka repo(s) mein hisaab rakhna (X2)

SSO improvements mein

Zara sa khayal rakhna

Critical flow hai ye

Review bawaal rakhna

ASPOD-SSO, maine kar diya

Deployment ka kaam tere naam kiya

Yaara mereya mereya (X2)

Yaara mereya mereya Beliya 

Meetings mein teri

Hum na rahe jo

Gham to nahi hai

Gham to nahi hai

Qisse humaare collaboration ke

Kam to nahi hai

Kam to nahi hai

Kitni dafa, JIRAs ko tere

Teri seat pe aake

Maine… solve kiya

Yaara mereya mereya (X2)

Yaara mereya mereya Beliya 

BlueJeans se apna rasta

Mod ke chalaa 

EComm aur Delegation

tumpe chhod ke chala

Support ki queries rakh le

Apne takiye tale

Teddy, in JIRAs se naata

Tod ke chalaa

Yaara mereya mereya (X2)

Yaara mereya mereya Beliya 

(With all due respect and love to the original composers of this beautiful song “Channa Mereya”)

DS Shayari #1

कोई इस कदर भी मेरी मोहब्बत से रुसवाई न करे
जैसे node डाले heap में, और heapify न करे

… मल्लब ‪#‎DS‬ घुस के सीखो, और कुछ नहीं ! 😀 😀 😀

Engineering Tip #1

वो engineer भी क्या engineer है, हर रात जो जल्दी सोता है
और – जिसमें अच्छे logs न हों, code वो कचरा होता है 🙂

Sachchayi Aaj Ki

चर्चा में बने रहना, जबसे सफलता का पैमाना हो गया
मेहनत मशक्कत छोड़, अदाकार ये ज़माना हो गया

coder दिल

वो आई जिस दिन ऑफिस में
हर लौंडा डामाडोल हुआ
वो QA तो है, पर किसकी है
हर team में ग़दर बवाल हुआ
elegance की वो मूरत देख
दिल अपना भी कुछ cool हुआ
न जाने कैसे किस्मत से
project अपना schedule हुआ

वो P3 फाइल करती थी
मैं P1 सा निपटाता था
हर एक JIRA को उसके मैं
मानो सीने से लगाता था
वो कब आती और कब जाती
अंदाज़ा न लग पाता था
बस एक झलक उसकी लेके
दिनभर घिसता रह जाता था

scrum अपने लिए तो जैसे
ख्वाबों की कोई date सी थी
मेरे लिए जो थी कविता
उसकी daily-update ही थी
न जाने कितने blocker उसके
हंस-हंस कर हमने solve किये
पहले minor और फिर major
feature कितने evolve किये

फिर एक अचानक meeting में
madam ने कुछ announce किया
और सुनकर वो मनहूस खबर
दिल double धड़कन से bounce हुआ
जल्द ही कुछ हफ़्तों में उसे
हनीमून पे अपने जाना था

(थोड़ा रोया, फिर सोच कर हंसा)

जल्द ही कुछ हफ़्तों में उसे
हनीमून पे अपने जाना था

Janu की जगह Java होती
दिल coder का बच जाना था
Janu की जगह Java होती
दिल coder का बच जाना था …

कानपुर <3

न जाने कब इस कदर ज़हन और जुबां में बस सा गया
हम कानपुर से निकल आए, पर ये हम में से न निकला

Agile ke dohe …

~

agile agile सब करें, पर follow करे न कोय
जब बारी आई scrum की, तो हाज़िर भया न कोय

‪#teddy‬ story बनाय के, sprint में दिहिन डाल
points पड़े न task डले, लेकिन agile रहा बवाल

~

मैं इंसान पुराना हूँ

मुझे रू-ब -रू मिलने का है शौक़
शायद इसलिए चैटिंग – वेट्टिंग से बेगाना हूँ
cell पे किटिर-पिटिर मेरी फितरत नहीं
मैं इंसान कुछ पुराना हूँ

आज भी ज़मीं पे गिरी किताब उठाकर
माथे से लगाने की आदत है
आज भी बारिशों में कागज़ के जहाज़ चलाता हूँ
शायद कहीं मैं वही बच्चा पुराना हूँ

हाँ अब नहीं होता ये प्यार-व्यार
उस एक बार के बाद
मै आज भी उसी का दीवाना हूँ
लोग कहते हैं मैं वाकई पुराना हूँ

बहुत लोग बदल गए इस ज़माने के साथ
पर आज भी मैं वो इंसान पुराना हूँ
आज़्मा लेना चाहे जब कभी बुलाकर
कोई ग़ैर नहीं, मैं तेरा यार पुराना हूँ

~@~