Engineering Tip #1

वो engineer भी क्या engineer है, हर रात जो जल्दी सोता है
और – जिसमें अच्छे logs न हों, code वो कचरा होता है 🙂

Sachchayi Aaj Ki

चर्चा में बने रहना, जबसे सफलता का पैमाना हो गया
मेहनत मशक्कत छोड़, अदाकार ये ज़माना हो गया

कानपुर <3

न जाने कब इस कदर ज़हन और जुबां में बस सा गया
हम कानपुर से निकल आए, पर ये हम में से न निकला

Agile ke dohe …

~

agile agile सब करें, पर follow करे न कोय
जब बारी आई scrum की, तो हाज़िर भया न कोय

‪#teddy‬ story बनाय के, sprint में दिहिन डाल
points पड़े न task डले, लेकिन agile रहा बवाल

~

Teri Zindagi

~@~

हर पंख फैला के उड़
ज़रूरत पड़े तो
हवाओं को चीर के उड़
सीना तान के चल
और, खुल के हंस
किसने देखा है कल?
जब बात हो उसूलों की, या
कुछ बीती हुयी भूलों की
जवाब दे, फ़िक्र मत कर
इन समाज क वकीलों की
जा उठा ला –
ज़िन्दगी अपने office के drawers
या उन ‘चार लोगों’ के कब्ज़े से
और जी ले, जैसे तुझे पसंद है
तेरी ज़िन्दगी – किसी के बाप की जागीर नहीं!
~@~

आदत की आदत

तुमसे बात करने की हिम्मत तो कई बार करता हूँ… फिर,
रुक जाता हूँ सोच कर की तेरी आदत की आदत ठीक नहीं..

maro mat!

life में  दर्द  है
मौसम  बड़ा  सर्द  है
solution  koi दिखा  नहीं
future का  कोई  पता  नहीं
जीवन  कैसे  कटेगा
कौन  साथ  रहेगा
अगली – पिछली , जली – कटी
को  याद  करके , रो  मत .
यार , मरो  मत !

जो  थी , वो  भाग  गयी
जो  है , वो  कबतक  टिकेगी
फलानी  company में
क्या  यह  Degree बिकेगी
रुकना  है , की  चलना  है
जाते  हुए , किस-किस  को  मसलना  है
4 लोग  क्या  कहेंगे
यह  सोच  के  डरो  मत
यार , मरो  मत !

उसके  पास  वोह  है
अपने  पास  क्यूँ  नहीं
जो  अपने  पास  है  अभी
उससे  क्या  उखाड़ा  है
सोच  ज़रा  आजतक,  कितनो  को
तूने  भी  पिछाड़ा   है
अबे  काम  करो , सोचो  मत 🙂
यार …. ज़िन्दगी  जियो ,
रो मत! डरो मत! मरो  मत !

~@~

Don’t know how much these words will mean to you, but I had to jot it down as they came to mind while I was day-dreaming about the my recent experiences.

“मरो  मत !” is a typical kanpuriya slang that is used to convey the sophisticated message “Be cool!  Chillax! Please don’t worry about it..” 🙂

Let me know if you are able to make out the real meaning that this poem tries to convey! Ty!

dedicated to Bangalore’s awesome mausam :)

अदरक की चाय और पकोड़ियों का मौसम है
आज कल bangalore में बारिशों का मौसम है

बालकोनी में बैठ कर , FM सुनते हुए
दूर बैठे महबूब से फुनियाने का मौसम है
या फिर , उन 3 कमीनो को confrence में लेके
बकर करने का मौसम है
आज कल bangalore में बारिशों का मौसम है

बोल दो इन QA वालों से और BUG file न करें
यह solve करने का नहीं BUG Defer करने का मौसम है
यह office की चार – दिवारी में घुटके मरने का नहीं
यह दोस्तों की महफिलों क साथ पत्ते – बाज़ी का मौसम है
आज कल bangalore में बारिशों का मौसम है ….